¡Sorpréndeme!

GI-PKL 2025 EXCLUSIVE | Tamil Lions कोच प्रीति राठी ने बताया स्टाइलिश गियर के पीछे की स्ट्रगल स्टोरी

2025-04-23 12,064 Dailymotion

गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में GI-PKL इवेंट के दौरान Tamil Lions की कोच Preeti Rathee ने एशियानेट न्यूज की Heena Sharma से खास बातचीत की। उन्होंने खिलाड़ियों के सामने यात्रा और स्टाइलिश गियर जैसी सुविधाओं के अलावा आने वाली चुनौतियों के बारे में खुलकर बात की। राठी ने कहा, 'खेलों में यात्रा करने, अच्छे कपड़े पहनने जैसी सुविधाओं के अलावा भी संघर्ष करना पड़ता है। हमें कई लोगों की बातें सुननी पड़ती हैं।'